Q (1)निम्नलिखित जोड़ी में कौन आर एन ए में मिलता है।
(1) एडिनीन एवं थाइमिन
(2) ग्वानिन एवं थाइमिन
(3) एडीनीन एवं युरेशिल
(4) थाइमिन एवं साइटोसिन
Ans:- (3)
Q (1) Which of the following pair is found in RNA?
(1) Adenine and Thymine
(2) Guanine and Thymine
(3) adenine and uracil
(4) Thymine and Cytosine
Ans:- (3)
Q विभिन्न प्रकार की आर एन एस ए प्रोटीन संश्लेषण की क्रिया को कहते हैं
(1) translocation
(2) transcription
(3) transformation
(4) translation
And:-4
Q(3) बी डीएनए एक पूर्ण घुमाओ में कितने पेयर्स होते हैं
(1)10
(2)12
(3)20
(4)15
Ans:-. 1
Q(4)m R N A का निर्माण कहां होता है
(1) कोशिका द्रव में
(2) राइबोसोम में
(3) केंद्रक में
(4) माइटोकॉन्ड्रिया
Ans:-3
Q(5) प्रोटीन संश्लेषण में एमिनो अम्ल को सक्रिय करने में किस की आवश्यकता होती है
(1) A.M.P
(2)ADP
(3)GTP
(4)ATP
Ans:- 4
Q(6) नियंत्रक जीन को क्या कहा जाता है
(1) निरोधक जीन
(2) रिप्रेशर
(3) ऑपरेटर जीन
(4) प्रोमोटर जीन
Ans:- 1
Q(7) यूकैरिओट्स में पाए जानेवाले नॉनकोडिंग क्रम को क्या कहते हैं
(1) प्रोमोटर
(2) इक्सोन
(3) इण्ट्रोन
(4) ATP
Ans:-4
Q(8) मेंडल के प्रयोगों में विकसित लक्षणों की जोड़ी को क्या कहते हैं?
(1) जीन
(2)फिनोटाइप
(3) जीनोटाइप
(4) ऐलील
Ans:-4
Q(9)पीढ़ी के संकर पौधे को जब समयुग्मजी अप्रभावी है तो इसे क्या कहते हैं ?
(1) बैक क्रॉस
(2) टेस्ट क्रॉस
(3)एकसकर क्रॉस
(4) द्विसंकर क्रॉस
Ans :-2
Q( 10)युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?
(1) मॉर्गन
(2) बेटेसन एवं पनेट
(3) ह्यूगो डि ब्रीज
(4) मेंडल
Ans:- 2
Q (11)क्रॉसिंग ओवर की क्रिया कब संपन्न होती है ?
(1) पैकीटोन
(2) विभाजनांतराल
(3) डिप्लोटीन
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans:-1
Q(12)निम्नलिखित में कौन सूक्ष्म उत्परिवर्तन है ?
(1) डेफीशिएन्सी
(2) स्थानांतरण
(3) प्रतिलोमन
(4) इनमे से कोई नहीं
Ans:- 4
Q(13)बच्चों में मंगोलिज्म या डाउन सिंड्रोम होने का क्या कारण है ?
(1)जीन उत्परिवर्तन
(2) नलीसोमी
(3) ट्राइसोमी
(4)सुगुणिता
Ans:- 3
Q(14)इनमें कौन द्विगुणित है?
(1) अंड कोशिकाएँ
(2)सहायक कोशिकाएँ
(3)द्वितीय केन्द्रक
(4)ऐण्टिपोडल कोशिकाएँ
Ans:- 3
(15) पोरोगैमी (porogamy) में पराग नलिका किससे होकर भ्रूणकोष तक पहुँचती है?
(1)चैलाजा
(2)इंटेगुमेट
(3)माइक्रोपाइल
(4)सभी को भेदती हुई
Ans:- 3
Q(16)जाइगोट से भ्रूण बनने तक की क्रिया को कहते हैं?
(1)एम्बिओजेनी
(2)भ्रूणकोष विकास
(3)भ्रूणपोष विकास
(4)पार्थेनोकापी
Ans:-1
Q(17) परिभ्रूणपोष (perisperm) किसका बचा हुआ भाग है?
(1) बीजांडकाय (nucellus)
(2) भूर्ण (embryo)
(3)भ्रूणपोष(endosperm)
(4)अध्यावरण (integument)
Ans :- 1
Q(18)वायोफार्म का इस्तेमाल किस बीमारी में किया जाता है ?
(1)कॉलेरा में
(2)मलेरिया में
(3)अमीबीय पेचिश में
(4)अमीबीय पेचिश में
Ans :- 3
Q (19) इसमें कौन सा वायरस जनित रोग है?
(1)मलेरिया
(2)क्षयरोग
(3)हैजा
(4)गुदाद्वार में मस्सा
Ans :-4
(20)इनमें से कौन प्रोटोजोआ-जनित रोग है?
(1)हैजा
(2)क्षयरोग
(3)मलेरिया
(4)एड्स
Ans:-3
(21)इनमें से कौन वैक्टीरिया-जनित रोग है ?
(1)सिफलिश
(2)हर्पिस
(3)पैपिलोमा
(4)इनमें सभी
Ans :- (1)
Q(22) लिफोसाइट के ऊपर क्या रहता है ?
(1) IgG
(2)IgM
(3)IgD
(4)IgE
Ans :- 3
Q(23)रेबीज का टीका किसने प्रचलित किया ?
(1) जेनर
(2)पास्वर
(3)डार्विन
(4)लाभार्क
Ans:- 2
Q(24)हिस्टामिन संबंधित है
(1)उदासीनता से
(2)B लिंफोसाइट से
(3)एंटीबॉडी से
(4)ऐलर्जी से
Ans:- 4
Q(25)निम्नलिखित में कैंसर कौन है ?
(1)लाइपोशा
(2)ल्यूकोमिया
(3)लिम्फोमा
(4)इनमें सभी
Ans:-4
Q (26)म्यूटाजीन कौन है ?
(1)एक्स-रे
(2)रेडियोऐक्टिव करण
(3)सरसो गैस
(4)इनमें सभी
Ans:-4
Q. (27) जैव विविधता में सम्मिलित है
(1)जमीनीय
(3)जलीय
(3)पारिस्थितिक तंत्र
(4)इनमें सभी
Ans:- 4
Q. (28)भू-मंडल के सबसे बड़ा जैव विविधता वाला क्षेत्र है
(1)पूर्वी हिमालय
(2)भारत का पश्चिमी घाट
(3)अमेजन का वर्षावन
(4)पश्चिमी हिमालय
Ans:-3
Q.(29)पारिस्थितिक विविधता (ecological diversity) में कौन सम्मिलित है?
(1)अल्फा विविधता
(2)बीटा विविधता
(3)गामा विविधता
(4)इनमें सभी
Ans:-4
Q.(30)रेड डाटा बुक में सम्मिलित है
(1)विलुप्त हो रहे पौधों की सूची
(2)दुर्लभ पौधों की सूची
(3)आपत्तिग्रस्त प्राणियों की सूची
(4)इनमें सभी
Ans:- 4
Q.(31)आम की लगभग कितनी स्पीशीज भारतवर्ष में मिलती है?
(1)50
(2)250
(3)500
(4)1000 से अधिक
Ans:- 4
Q(32)इनमें कौन विलुप्त हो गए हैं?
(1)डोडो
(2)स्टीलर्स सी काठ
(3)थाइलेमीन
(4)इनमें सभी
Ans:-4
Q(33)भारतवर्ष में हॉट स्पॉट्स पाए जाते हैं।
(1)केवल पूर्वी हिमालय मे
(2)केवल पश्चिमी घाट मे
(3) पूर्वी हिमालय तथा पश्चिमी घाट में
(4) राजस्थान के रेगिस्तान में
Ans:-3
Q(34)स्वस्थाने संरक्षण के उदाहरण है
(1)अनु-उद्यान
(2)वानस्पतिक उद्यान
(3)जीव सफारी पार्क
(4)इनमें सभी
Ans:-4
Q.(35)संख्या के आधार पर एक फलवाले वृक्ष का पिरामिड कैसा होता है
(1) सीधा
(2) तिरछा
(3) उल्टा
(4) इनमें कोई नहीं
Ans:-3
Q.(36)तालावीय पारिस्थितिक तंत्र में बड़ी मछली क्या होती है?
(1) उत्पादक
(2)अपघटनकर्ता
(3)प्राथमिक उपभोक्ता
(4)तृतीयक उपभोक्ता
Ans:-4
Q(37)पारिस्थितिक तंत्र या इकोसिस्टम शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया था
(1)ओडम ने
(2)टैसले ने
(3)रोटर ने
(4)हैकल ने
Ans:-2
Q(38)इनमें कौन प्रथम श्रेणी के उपभोक्ता है ?
(1) मेदक
(2) जीवाणु
(3) गाय
(4) शेर
Ans:-(3)
Q(39)पारिस्थितिक क्षेत्र का कार्य केन्द्रित रहता है
(1)पदार्थों के चक्रण में
(2)ऊर्जा के प्रवाह में
(3)इनमें (a) और (b) दोनो
(4)इनमें कोई नहीं
Ans:- 3
Q(40) ऊर्जा का पिरामिड होता है
(1)सदैव उल्टा
(2)सदैव सीधा
(3)दोनों, उल्टा और सीधा
(4)इनमें कोई नहीं
Ans :-2
Q(41)एक ही पोषीस्तर के जीवधारी होते हैं
(1)गाय और कौवा
(2)चौता एवं जंगली सुअर
(3)मधुमक्खी एवं हिरण
(4)कबुआ और सौंप
Ans:-3
(42)किसी आहार श्रृंखला में सामान्यतः प्रथम जीव को कहते हैं
(1) उत्पादक
(2) उपभोक्ता
(3)अपघटक
(4)इनमें कोई नहीं
Ans:-1
(43)किसी स्थान में होनेवाले अनुक्रमण में सबसे पहले स्थापित होनेवाले कहते हैं समुदाय को
(1) प्रधान समुदाय
(2) परिवर्ती समुदाय
(3)अग्रगामी समुदाय
(4) इनमें कोई नहीं
Ans:-3
Q.(44)ऐगारोज निम्नलिखित में किससे निकाला जाता है?
(1)समुद्रीय पास (सी बीड्स)
(2)मक्का
(3)माईकस
(4)हाइड्रिल्ला
Ans:- 1
Q(45)ऐगारोज निम्नलिखित में किससे निकाला जाता है?
(1)समुद्रीय घास (सी वीड्स)
(2)मक्का
(3)साइकस
(4)हाइड्रिला
Ans:- 1
Q(46) प्राइमर्स का उपयोग किया जाता है
(1) पीसीआर में
(2)क्लीनिंग में
(3)DNA संसाधन में
(4)इसमें कोई नहीं
Ans :- 1
0 Comments