Ad Code

Flower

Ticker

6/recent/ticker-posts

डेंगू नामक बीमारी कैसे होता है और इसके उपचार क्या है बताए

डेंगू वायरस के संक्रमण से डेंगू बुखार होता है। इसका इलाज अगर समय पर ना हो तो डेंगू वायरस से इंसान की मौत हो सकती है। डेंगू वायरस मच्छरों के द्वारा फैलाया जाने वाला एक जानलेवा वायरस है। 

इस वायरस से होने वाले बुखार को डेंगू बुखार
या हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं क्योंकि डेंगू बुखार
में मरीज को असहनीय दर्द होता है  और मरीज को हड्डियां टूटने जैसा दर्द महसूस होता है।

और कुछ लक्षण जैसे की तेज बुखार सिर दर्द त्वचा
पर चेचक जैसे लाल चकत्ते तथा जोड़ों मे दर्द और
मांसपेशियों में जकड़न महसूस होती है।

डेंगू वायरस से बचने के आसान उपाय :--
इस वायरस से बचाव  के लिए अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। लेकिन इससे बचने के लिए कुछ आसान उपाय निम्नलिखित है :-- 

(1) अपने आस - पास गड्ढे नाले  कूड़ा करकट तथा 
नारियल के खोपड़ी जिसमे आसानी से पानी जमा हो  हो सकती हैं उन जगहों को ढक दें जिससे कि पानी  जमा  न हो सके  


(2) डेंगू बुखार में मरीज को पर्याप्त तरल पदार्थ 
पीना चाहिए।


(3)  अगर जरूरत हो तो किसी दूसरे व्यक्ति का रक्त जो मरीज के रक्त के  ग्रुप से मैच करता हो वैसे रक्त मरीज को चढ़ाया जा सकते हैं।


(4) इसलिए जितना संभव हो सके हमारे आसपास पानी इकट्ठा न होने दें जिससे कि डेंगू  वायरस बहक मच्छर उत्पन्न न हो सके


इन्हे भी पढ़िए :-









Post a Comment

0 Comments

Ad Code